केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत किसान सड़कों पर उतर चुके हैं और दिल्ली कूच करने केलिए कल से ही डटे हुए हैं। पंजाब से लेकर हरियाणा की सड़कों पर किसानों का गुरुवार को हल्लाबोल जारी रहा और उम्मीद की जा रही है कि आज भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। किसान दिल्ली कूच करने के लिए अड़े हुए हैं और पुलिस से कई झड़पों के बाद भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। आज किसान दिल्ली पहुंच सकते हैं और इनके समर्थन में यूपी में भी प्रदर्शन होने की उम्मीद है। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली कूच के दौरान पूरे दिन किसानों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होती रही। किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है और कई जगहों पर किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का भी प्रयोग करना पड़ा। हालांकि, तब भी किसान आगे बढ़ते जा रहे हैं। अब किसान दिल्ली के करीब पहुंच आए हैं और आज किसी भी वक्त राजधानी में प्रवेश कर सकते हैं, मगर उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। तो चलिए जानते हैं किसान आंदोलन से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स..
ग्रीन लाइन पर 6 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि ग्रीन लाइन पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्री राम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां और घेवर मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार अब बंद हैं।
किसानों और पुलिस में झड़प, आंसू गैस के गोले दागे गए
दिल्ली-बाहदुरगढ़ हाईवे के पास टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया। दिल्ली जाने का प्रयास करने के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई।
9 स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने की मांग
किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने के लिए परमिशन मांगी।
दिल्ली में एंटर कर रहे किसानों को सिंघु बॉर्डर पर रोका गया
पंजाब के किसानों को दिल्ली में एंटर करने से सिंघु बॉर्डर पर रोका गया। एक किसान ने कहा हम शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्सन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में दाखिल होंगे। लोकतंत्र में हर किसी को प्रदर्शन करने का हक है।
दिल्ली के नजदीक टिकरी बॉर्डर पहुंचे पंजाब के हजारों किसान
पुलिस द्वारा वाटर कैनन और आूंसे गैस के इस्तेमाल के बाद भी हजारों किसान, ज्यादातर पंजाब के झज्जर के बहादुरगढ़ को पार कर चुके हैं और वह अब दिल्ली के नजदीक टिकरी बॉर्डर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी कई किसान बदादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं। रोहतक और बहादुरगढ़ के बीच वे रोड किनारे खाना बना रहे हैं।
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर महाजाम
दिल्ली: किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के कारण लगा ट्रैफिक जाम।