मवाना। संवाददाता
हाईवे स्थित पुलिस चौकी के पास एक दुकान के आगे पड़े दस पॉलोथिन के बोरों को उठाकर पुलिस थाने ले आई। आरोप है कि एक घंटे बाद सेटिंग कर पुलिस ने बोरों को छोड़ दिया। इस मामले की मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बना ली।
बता दें कि सोमवार सुबह हाईवे स्थित एक व्यापारी की दुकान के आगे मेरठ से चोरी छिपे लाए गए पॉलीथिन के दस बोरे डाल दिए गए। बोरे डालने के बाद उन पर कार खड़ह कर दी गई। इस पर व्यापारी से विरोध किया तो कार चालक मारपीट पर उतारू हो गया। इस पर व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरों को खोलकर देखा तो उसमें प्रतिबंधित पॉलीथिन निकली। पुलिस दस बोरों को चौकी पर ले आई। उधर मामले की जानकारी होने पर बोरों का मालिक पहुंच गया और चौकी पर तैनात सिपाही से बोरे छोड़ने की बात कही। दोनों की सेटिंग होने पर पकड़े गए बोरों को छोड़ दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि प्रकरण उनकी जानकारी में नहीं है। कार्रवाई कराई जाएगी।