बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद एनडीए और महागठबंधन आज एक बार फिर 17वीं बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष को लेकर आमने सामने हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सर्वसम्मति नहीं होने पर अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। एनडीए की ओर से विजय सिन्हा जबकि महागठबंधन से अवध बिहारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। मतदान से विधानसभा के नए अध्यक्ष का फैसला होगा। सदन में शोर शराबे के बीच मत विभाजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सदन में उपस्थिति पर सवाल खडे करते हुए हंगामा कर रहे हैं। विपक्षी दल वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं। नेता विपक्ष तेजस्वी सीएम के बाहर जाने पर अड़े हुए हैं। 5 मिनट के कार्यवाही स्थगित के बाद कार्यवाही फिर शुरू की गई है। अब एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा और महागठबंधन के कैंडिडेट अवध बिहारी चौधरी में कौन अगला विधानसभा अध्यक्ष होंगे, यह फैसला आज दोपहर तक हो जाएगा।
हंगामे के बीच 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित
बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के चुनाव के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। सदन में सीएम नीतीश कुमार और मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री मुकेश साहनी की उपस्थित को मुद्दा बनाकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। हंगामे के बीच पांच मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की गई है। इससे पहले सदन में राजद MLA तेजस्वी यादव ने प्रोटेम स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि ये आपका दायित्व है महोदय की सदन की कार्रवाई नियमावली के अनुसार चले। जब तक दूसरे सदन के सदस्य बाहर नहीं जाएंगे, ये तो बेईमानी है।
आरजेडी का आरोप- जनादेश चोरी के बाद आप लोकतंत्र को और शर्मसार कर रहे हैं
बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी और गुप्त मतदान को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है। विपक्ष वेल के सामने धरने पर बैठे हु़ए हैं। उधर आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा है कि ये विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का अवसर है।मुख्यमंत्री @NitishKumar समेत कई ऐसे मंत्री महोदय जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं है विराजमान होकर अपनी ‘ध्वनि’ से ध्वनि मत को समृद्ध कर रहे हैं। जनादेश चोरी के बाद आप लोकतंत्र को और शर्मसार कर रहे हैं।
सदन में शोर शराबे के बीच मत विभाजन की कार्यवाही शुरू, सीएम नीतीश की मौजूदगी पर हंगामा
बिहार विधानसभा में कौन होगा अध्यक्ष इसके लिए सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सदन में शोर शराबे के बीच विपक्ष कर रहा गुप्त मतदान की मांग। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री मुकेश साहनी की सदन में मौजूदगी पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। वेल में आकर सदस्य हंगामा कर रहे हैं। नीतीश की मौजूदगी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। आपको बता दें कि सदन के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हो रहा है एनडीए की ओर से विजय सिन्हा तो वहीं विपक्ष की ओर से अवध बिहारी चौधरी कैंडिडेट हैं।
सुशील मोदी के लालू पर आरोप के बाद सियासी बवाल, भाजपा ने की वापस जेल भेजने की मांग
बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुनाव को लेकर जहां एक ओर सियासी गहमागहमी बढ़ी हुई है वहीं उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर एनडीए विधायकों को फोन कर उन्हें तोड़ने का आरोप लगाया है। मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू एनडीए विधायकों को मंत्री बनाने तक का ऑफर दे रहे हैं। इस सियासी बवाल के बाद भाजपा ने उन्हें वापस कोटवार जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। वहीं राजद नेता भाई विरेंद्र ने कहा कि सुशील मोदी हमेशा झूठे आरोप लगाते रहते हैं।
दूसरे दिन चार को छोड़ शेष 239 ने शपथ ली
17वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार समेत कुल 49 विधायकों ने बिहार विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने उन्हें शपथ दिलायी। शपथ लेने वालों में मांझी की समधन और बाराचट्टी से जीतकर आईं विधायक ज्योति देवी भी शामिल रहीं। गौरतलब है कि पहले दिन 190 विधायकों ने शपथ ली थी। इस तरह 243 में से चार को छोड़ शेष 239 ने शपथ ले ली। जिन चार विधायकों की शपथ बाकी रह गई उनमें जेल में बंद मोकामा से जीते राजद विधायक अनंत कुमार सिंह और जीरादेई के माले विधायक अमरजीत कुशवाहा के साथ ही निर्मली से जीते जदयू विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव और जदयू के ही गोपालपुर विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज शामिल हैं।
महागठबंधन ने दल से नहीं दिल से मतदान की अपील
राबड़ी आवास में मंगलवार की शाम हुई महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी से एकजुटता के साथ अवध बिहारी चौधरी को जिताने की अपील की। उन्होंने बाकी विधायकों से दल से नहीं दिल से मतदान करने की अपील की। महागठबंधन की ओर से आज विधानसभा में मत विभाजन और गुप्त मतदान कराने के लिए दबाव बनाया जाएगा। राजद और कांग्रेस ने कोई व्हिप तो जारी नहीं किया, लेकिन दावा किया कि महागठबंधन ही नहीं एनडीए के विधायक भी समर्थन करेंगे। राज्य समिति की बैठक होने के चलते भाकपा माले के विधायक बैठक में नहीं पहुंचे। हालांकि माले के विधायक दल के नेता अरुण सिंह ने व्हिप जारी किया है। बैठक के बाद राजद के मुख्य प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि जनादेश की चोरी करके सरकार तो बना ली, लेकिन अध्यक्ष महागठबंधन का ही बनेगा