सत्रहवीं बिहार विधानसभा के पांच दिवसीय पहले सत्र के दूसरे दिन आज यानी मंगलवार को विधानसभा के 53 विधायक शपथ लेंगे। इसके अलावा आज विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन दाखिल किया जा रहा है। भाजपा की ओर से विजय सिन्हा स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं वहीं महागठबंधन की ओर से विधानसभा स्पीकर पद के लिए अवध बिहारी चौधरी होंगे उम्मीदवार। दोनों गठबंधन की ओर से उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दियाहै। अब फैसला कल होगा।
महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी स्पीकर पद के उम्मीदवार
17वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी स्पीकर पद के उम्मीदवार होंगे। अवध बिहारी चौधरी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से नामांकन दाखिल करने पहुँचे। इसके साथ ही अब बिहार में स्पीकर पद के लिए चुनाव रोमांचक दौर में पहुंच गया है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने रखा प्रस्ताव। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर मिलेंगे वोट और अध्यक्ष हमारा होगा।
भाजपा विधायक विजय सिन्हा हो सकते हैं बिहार विधानसभा के स्पीकर
पांच दिवसीय 17 वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र का दूसरा दिन आज है। आज विधानसभा के स्पीकर पद के लिए 12 बजे तक नामांकन भरने का मौका है। अभी तक सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता विजय सिन्हा बिहार विधानसभा स्पीकर के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इससे पहले पटना साहिब के बीजेपी विधायक और वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव स्पीकर पद के दावेदार माने जा रहे थे।
सत्र के पहले दिन ये 10 सदस्य रहे सदन में अनुपस्थित
सत्रहवीं बिहार विधानसभा सदन में अनुपस्थित रहने के कारण जो 10 सदस्य शपथ नहीं ले सके। मंत्री जीवेश कुमार (जाले) के साथ ही, विधायक चन्द्रशेखर (मधेपुरा), केदारनाथ सिंह (बनियापुर), अनिरुद्ध प्रसाद यादव (निर्मली), भाई बीरेन्द्र (मनेर), श्री नारायण प्रसाद (नौतन), नरेन्द्र कुमार नीरज (गोपालपुर), संजय कुमार तिवारी (बक्सर) के सदन में नहीं होने और जेल में रहने के कारण अनंत सिंह (मोकामा) एवं अमरजीत कुशवाहा (जीरादेई) का शपथ नहीं हो सका।