डायल-112 के व्हाटसएप नंबर पर मैसेज कर सीएम को फिर जान से मारने की धमकी दी गई। इस बार यह धमकी आगरा में रहने वाले हाईस्कूल के छात्र ने दी। लखनऊ पुलिस ने आगरा पुलिस की मदद से आरोपी छात्र को पकड़ लिया। उसे लखनऊ लाया गया। नाबालिग होने की वजह से उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
स्कूल नहीं खुल रहे थे, इसलिए मैसेज किया
इंस्पेक्टर सचिन सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र ने पकड़े जाने पर मैसेज करने की कई वजह बताई। वह बयान बदलता रहा। पहले उसने कहा कि स्कूल नहीं खुल रहे हैं, इसलिए उसे गुस्सा लगी थी। फिर उसने यह बयान बदल दिया और कहा कि वह पार्क में बॉलीबाल खेलता है तो पुलिस उन लोगों को भगा देती थी। इसलिए सबक सिखाने के लिए उसने ऐसा किया। इसके बाद उसने कहा कि वह यह देखना चाहता था कि इस तरह के मैसेज पर पुलिस कितना रिस्पांस देती है। वह कितनी जल्दी कार्रवाई करती है। इसलिए ही उसने व्हाटसएप नंबर पर मैसेज कर दिया था।
आगरा में हिरासत में लिया
डायल 112 ने इस संबंध में आगरा पुलिस को बताया। कुछ देर में ही मोबाइल नंबर के आधार पर वहां की पुलिस आरोपी छात्र के घर पहुंच गई। छात्र के पिता प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक है। उन्होंने अपने बेटे के इस कृत्य के लिए क्षमायाचना की लेकिन पुलिस ने कहा कि इस सम्बन्ध में लखनऊ में धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर है। इसके बाद आरोपी छात्र के साथ उसके पिता भी लखनऊ आए।