यूपी के बिजनौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां छेड़छाड़ के आरोपी को सजा देने के लिए पुलिस नहीं बुलाई गई बल्कि पंचायत बैठाई गई। इसमें तय हुआ कि आरोपियों को सबके सामने पांच जूता मारा जाए। बताया जा रहा है कि बिजनौर रोड के एक गांव में एक व्यक्ति गांव की ही युवती के घर पहुंच गया। बदनीयति से पहुंचे व्यक्ति को परिजनों ने पकड़ लिया मामले में पंचायत बैठी। पंचायत ने पांच जूते मारने का फरमान सुनाते हुए मसले को रफा-दफा कर दिया। पुलिस ने पंचायत होने की जानकारी से इनकार किया है।
थाना कोतवाली देहात की बरुकी चौकी क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति रात के समय एक युवती के घर पहुंच गया और युवती से छेड़खानी करने लगा, तभी पहुंचे परिजनों ने आरोपी को दबोच लिया, उस समय पिटाई करने के बाद परिजनों ने आरोपी को छोड़ दिया। मामला अलग-अलग बिरादरी का होने के कारण सवेरे ही गांव में पंचायत बैठ गई। पंचों ने आरोपी को पांच जूते की सजा सुनाकर मामले का निपटारा कर दिया। इसके बाद आरोपी को पांच जूते मारे गए और छोड़ दिया गया। इसके बाद समझौता नामा लिखकर पुलिस को भी दे दिया गया। यह घटना आसपास के गांव में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।