इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली से कस्टम विभाग ने 5.94 करोड़ की कोकीन पकड़ी है। कोकीन के साथ एक तंजानिया मूल के निवासी युवक को भी दबोचा गया है।
दिल्ली कस्टम अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अदीस अबाबा से एक फ्लाइट टर्मिनल 3 पर पहुंची। फ्लाइट से उतरे एक व्यक्ति के हावभाव संदिग्ध दिखे। उसे रोककर गहनता से उसके सामान की जांच की गई।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली से कस्टम विभाग ने 5.94 करोड़ की कोकीन पकड़ी है। कोकीन के साथ एक तंजानिया मूल के निवासी युवक को भी दबोचा गया है।
दिल्ली कस्टम अधिकारियों के मुताबिक रविवार को अदीस अबाबा से एक फ्लाइट टर्मिनल 3 पर पहुंची। फ्लाइट से उतरे एक व्यक्ति के हावभाव संदिग्ध दिखे। उसे रोककर गहनता से उसके सामान की जांच की गई।
जांच में उसके बैग के तले में ब्राउन रंग के पैकेट में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। जांच में वह कोकीन निकला। पैकेट छिपाकर बैग को ऊपर से इस तरह से बंद किया गया था कि किसी को पता न चले। बरामद हाई क्वालिटी कोकीन की भारत में काफी मांग है। कोकीन करीब 990 ग्राम है। आरोपी से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।