स्नातक की छात्रा का अपहरण कर उसे चलती बस के सामने फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात का विरोध करने वाले युवती के मामा को भी चोटें आई हैं। आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लखीमपुर के मितौली थाना क्षेत्र स्थित पिपरझला की लक्ष्मी देवी अपने मामा प्रियांशु के साथ शनिवार दोपहर सीतापुर जिला अस्पताल आई थी। स्नातक की छात्रा ने दवा ली और घर की ओर चल दी। प्रियांशु अपनी बाइक से भांजी लक्ष्मी देवी को लेकर मण्डी के करीब पहुंचा। इसी दौरान गांव वासी अंकुल शुक्ला उर्फ शालू अपने एक साथी के साथ उसे मिल गया।
आरोप है कि विपक्षियों ने जबरन बाइक रुकवा ली और मारपीट शुरू कर दी। हाथापाई के दौरान प्रियांशु को चोटें आईं। इसी बीच बाइक सवार लक्ष्मी देवी को अगवाकर भाग निकले। प्रियांशु ने परिजनों को सूचना दी। इस के बाद पुलिस पहुंची। तब तक आरोपी लक्ष्मी देवी को लेकर हाईवे स्थित रामकोट थाना क्षेत्र में कटीली के करीब पहुंच चुके थे। इसी दौरान छात्रा ने अपहर्ताओं से खुद को छुड़ाने का प्रयास किया। तभी सामने बस आ गई।
आरोप है कि अंकुल शुक्ला ने लक्ष्मी को चलती बाइक से धक्का दे दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी। घायल छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी टीपी सिंह का कहना है कि छात्रा के पिता की तहरीर पर अंकुल शुक्ला और उसके साथी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से चुनावी रंजिश चली आ रही है। फिलहाल जांच पड़ताल करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।