राजस्थान में कोरोना को लेकर सीएम अशोक गहलोत की ओर से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने हर जिले में कड़ा रूख अपनाया। इस दौरान मास्क ना लगाने वाले लोगों के जमकर चालान काटे गए। जयपुर शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई।
इस दौरान जयपुर में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमीन कागजी पुलिस की ओर से चालान काटे जाने का विरोध करने लगे और कहा कि लोगों को परेशान किया जा रहा है। यहीं नहीं वे सीएम अशोक गहलोत से बात करने की पुलिस को चेतावनी देते नजर आए।
पुलिस कार्रवाई का विरोध और सीएम से बात की चेतावनी का उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें वे पुलिसकर्मियों को धमकाते नजर आ रहे है। बड़ी बात यह है कि वीडियो में वे खुद मास्क लगाए नजर नहीं आ रहे है औेर ना ही मास्क हाथ में दिखाई दिया।
घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। जब जालुपुरा में पुलिस मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काट रही थी तब कांग्रेस के विधायक अमीन कागज़ी मौके पर पहुंचे और उन्होंने चालान काटने का विरोध किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने विधायक की नहीं सुनी।