भारत में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ समय से गिरावट के बाद कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 45 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को भी करीब 45 हजार ही संक्रमित मिले थे। पिछले दो दिन से जो कोरोना के नए केस आए हैं, वह करीब ढाई महीने बाद हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भाररत में कोरोना वायरस के 45,882 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 90,04,366 हो गई है। इसी दौरान 584 लोगों की मौतें भी हुई हैं, जिससे भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,32,162 पहुंच गई है। फिलहाल, देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,43,794 है, जिसमें 491 मामलों की बढ़ोतरी पिछले 24 घंटे के दौरान हुई है।
वहीं कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 44,807 लोग रिकवर हुए हैं। कुल मिलाकर अब तक 84,28,410 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि लगातार बारहवें दिन देश में कोरोना वायरस के रोजाना केसों का आंकड़ा 50 हजार से कम रहा। इससे पहले 7 नवंबर को रोजाना मामलों की संख्या 50 हजार से ज्यादा रही थी।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 90 लाख पार कर गया है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश है, जिसने 90 लाख का आंकड़ा पार किया है। हालांकि, सितंबर में कोरोना पिक के बाद नए मामलों में गिरावट देखी गई। लेकिन दुर्गा पूजा, दिवाली और त्योहारी सीजन में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रही है।
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।