पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है। विजय गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना और प्रदूषण से दिल्ली का जो बुरा हाल हुआ है उस पर इस्तीफा दे देना चाहिए। गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना और प्रदूषण में दिल्ली सरकार की नाकामियों पर आई टी औ चौक पर प्रदर्शन किया। गोयल ने कहा रेड लाइट ऑन – गाड़ी ऑफ से प्रदूषण व कोरोना के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ा जा सकता।
चिंता की बात है दिल्ली सरकार न कोरोना को न प्रदूषण को गंभीरता से ले रही है। दिल्ली में 5 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, 7 हजार प्रतिदिन लोग संक्रमित हो रहे हैं और 100 से ज्यादा मौतें हो रही है फिर भी दिल्ली सरकार सो रही है। गोयल ने कहा दिल्ली में 1 लाख टेस्ट होने चाहिए सिर्फ 50 हजार हो रहे हैं। आईसीयू बेड के लिए दिल्ली सरकार कुछ न कर के केंद्र सरकार को कोस रही है। अभी तक 578 आईसीयू बेड जो हैं उनमे 300 बेड प्रधानमंत्री केयर फण्ड के शामिल हैं, दिल्ली सरकार ने एक भी आईसीयू बेड नहीं जोड़ा। अब जब पानी सर से ऊपर चला गया तब जीटीबी अस्पताल जा कर कह रहे हैं की हम 2 दिन में 232 आईसीयू बेड जोड़ देंगे