उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के अनूपशहर में गैंगरेप-सुसाइड के मामले में बुधवार को फरार दोनों आरोपियों अबरार और मुबीन पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि 16 नवंबर को अनूपशहर के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता ने सुसाइड कर लिया था। मृतका ने लिखे सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि तीन आरोपी कमरूद्दीन, अबरार और मुबीन ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इस मामले में पीड़िता के पिता ने तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी कमरूद्दीन को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया, किंतु अभी भी दो आरोपी अबरार और मुबीन फरार चल रहे हैं। अब पुलिस द्वारा दोनों फरार आरोपी अबरार एवं मुबीन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है।
मामले में मुख्य आरोपी कमरूददीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य दो फरार आरोपियों अबरार और मुबीन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। – संतोष कुमार सिंह, एसएसपी