विश्व धरोहर सप्ताह के मौके पर गुरुवार को राजधानी के सभी स्मारकों में पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग के अधीन दिल्ली में 174 स्मारक हैं। जिसमें 11 स्मारकों में प्रवेश टिकट के आधार पर मिलता है।
विश्व धरोहर सप्ताह के चलते लालकिला, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा, जंतर-मंतर, सफदरजंग मकबरा, कोटला फिरोजशाह, पुराना किला, खान-ए-खान मकबरा, सुल्तान गढ़ी मकबरा, तुगलकाबाद किला और हौजखास परिसर में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क होगा। हालांकि स्मारकों में पर्यटकों के प्रवेश को लेकर कैपिंग लागू रहेगी।
यूनेस्को द्वारा हर वर्ष 19 से लेकर 25 नवंबर तक स्मारकों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाता है। वहीं, इस मौके पर कुतुबमीनार में स्मारकों के इतिहास से जुड़ी रोचक जानकारियों देने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।