दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना को काबू करने का जिम्मा एक बार फिर केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली में COVID-19 स्थिति पर केंद्र द्वारा तत्काल उठाए गए कदमों में – ICU बेड्स सहित कुल बेड्स में वृद्धि, टेस्ट दोगुने कर प्रति दिन 1-1.2 लाख करना, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करना और दूसरों के लिए कंटेनमेंट जोन SOP लागू करना जैसे काम शामिल हैं।
नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल ने कहा कि अब दिल्ली में 3500 आईसीयू बेड्स उपलब्ध हैं। अगले कुछ दिनों में इसे बढ़ाकर 6000 आईसीयू बेड्स कर दिया जाएगा। सरदार वल्लभभाई पटेल COVID अस्पताल में 537 नए आईसीयू बेड्स और जोड़े जाएंगेपॉल ने कहा कि दिल्ली के सभी कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। यह काम अन्य संक्रमित इलाकों में भी किया जाएगा। कुल 7000-8000 टीमें इसके लिए लगाई जाएंगी।