गोवा व दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्रियों के बीच प्रदूषण को लेकर छिड़ा विवाद अभी थमा ही नहीं था कि सोमवार को एक बार फिर बिजली मॉडल पर विवाद छिड़ गया है। गोवा के ऊर्जा मंत्री निलेश सेबराल ने दिल्ली के मुफ्त बिजली मॉडल को लेकर सवाल उठाया था। बहस की बात कही थी। जिसपर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी और आप विधायक राघव चड्ढा ने उन्हें सोशल मीडिया पर बहस की चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि वह गोवा आकर सार्वजनिक बहस को तैयार है।
राघव चड्ढा ने कहा कि गोवा के ऊर्जा मंत्री ने हमें चुनौती दी थी कि ‘केजरीवाल मॉडल ऑफ इलेक्ट्रिसिटी’ और ‘गोवा मॉडल ऑफ इलेक्ट्रिसिटी’ पर सार्वजनिक बहस हो और जनता जाने की कौन सा मॉडल अच्छा है, आज दोपहर 2 बजे तक मैं गोवा पहुंच जाऊंगा। आप मुझे बताए कहां पर बहस करने के लिए आना है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हाईकमान ने गोवा के सीएम और सभी मंत्रिमंडल को डांट-फटकार लगाई है और कहा कि आपने इस तरह की चुनौती क्यों दी है लेकिन मुझे विश्वास है कि गोवा की जनता के हित में पार्टी हाईकमान के दिशानिर्देश को दरकिनार करते हुए ऊर्जा मंत्री आज के बहस में हिस्सा लेंगे।
दरअसल गोवा के ऊर्जा मंत्री का बयान आया कि गोवा का बिजली मॉडल सबसे बेहतर है। उन्होंने दिल्ली के बिजली के मुफ्त मॉडल पर सवाल उठाते हुए बहस की बात कही थी। जिसके बाद राघव चड्ढा ने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर गोवा के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने गोवा के ऊर्जा मंत्री को बहस की चुनौती दे डाली।