बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में बेलगाम ट्रक ने शनिवार की शाम चार लोगों को कुचल डाला। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान जरैल गांव के 40 वर्षीय सुशील राम, सरिसव गांव के उमेश कुमार यादव एवं विष्णु ठाकुर 13 वर्ष के रूप में हुई है। बेनीपट्टी के विवेक कुमार घायल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सरिसब गांव के निकट बेनीपट्टी-मधुबनी सड़क पर शव को रख कर जाम कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक एफएससी गोदाम में अनाज उतारने के बाद लौट रहा था। लोहिया चौक के निकट दो युवकों को कुचलते हुए सड़क पर खड़ी एक बस में को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने ट्रक को नहीं रोका। लगभग एक किलोमीटर के बाद सरिसव के निकट दो अन्य लोगों को भी बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया। इस बार ड्राइवर ट्रक पर अपना नियंत्रण नहीं रखा पाया और ट्रक पलट गई। ट्रक का खलासी घायल हो गया, जिसे मधुबनी रेफर किया गया है। खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कर सड़क जाम हटाने में जुट गई।