दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने चालीस लाख की लूट को अंजाम देने वाले सुरेन्द्र उर्फ सोनू गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरेन्द्र के पास से लूटी गई रकम की 39 लाख रुपए और एक कार बरामद की है। सुरेन्द्र ने पूछताछ में बाताया कि उसने अपनी गर्ल फ्रैंड को दीवाली पर स्कोडा का गिफ्ट करने का वादा किया था। जिस कारण से उसने चालीस लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूटी गई रकम में वह एक लाख रुपए अपनी प्रेमिका के साथ मौज मस्ती में खर्च कर चुका था।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह ने बताया दस नवम्बर को एक सूचना मिली थी नरेला के पास हुई चालीस लाख की लूट में सुरेन्द्र का हाथ शामिल है। आरोपी की पहचान के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार को अपराध शाखा की टीम ने दरियापुर बवाना रोड, नरेला से आरोपी को पकड़ा लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान चालीस लाख रुपए लूट की वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की। उसने बताया चार नवंबर को कारोबारी के एक कर्मचारी ने गाड़ी में कैश रखे होने की सूचना दी थी। जिसके बाद उन्होंने हलालपुर नहारी रोड पर कारोबारी की कार को रुकवाया और दो राउंड फायरिंग कार में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 39 लाख रुपए और कार बरामद कर लिया है।