हाथरस में बूलगढ़ी मामले में हकीकत पता करने को सीबीआई हर एंगल से जांच कर रही है। घटना की जमीनी हकीकत पता करने के लिए अब आरोपियों के परिजनों व घटना स्थल की जमीन के राजस्व रिकॉर्ड को सीबीआई ने देखा है। सोमवार को गांव में ही लेखपाल को बुलाकर सीबीआई ने जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद सीबीआई टीम को कुछ बड़े सबूत हाथ लगे हैं।
सोमवार को यहां सीबीआई जांच का 28वां दिन था। पीड़िता के गांव में सीबीआईटीम के तीन सदस्य सुबह पहुंचे। मुख्य आरोपी संदीप के घर के पास गाड़ी खड़ी कर टीम के दो सदस्य गांव में घूमे। नाबालिग कहे जा रहे एक आरोपी के घर के पास तक भी दोनों सदस्य गए। गांव में अन्य गलियों में भी भ्रमण किया। टीम के एक सदस्य मुख्य आरोपी के घर के पीछे पेड़ के नीचे मौजूद रहे। नाबालिग कहे जा रहे एक आरोपी के पिता को बुलाकर भी टीम ने पूछताछ की। कुछ देर बाद तहसील सदर से लेखपाल जितेन्द्र सिंह भी पहुंच गए। टीम ने गाड़ी में ले जाकर लेखपाल से बात की। टीम ने गांव की भौगोलिक स्थिति के बारे में लेखपाल से पूछा। बताया जाता है कि आरोपियों के खेत व जमीन जायदाद के बारे में भी लेखपाल से सीबीआई ने जानकारी ली है। जिस खेत में घटना हुई उस खेत के मालिक के बारे में भी पूछा गया है। सोमवार को सीबीआई के जमीन, खेत आदि के बारे में पड़ताल करने की जानकारी गांव में भी लोगों को लग गई। लेखपाल के आने की जानकारी भी हुई। सीबीआई की सोमवार की जांच का मकसद जानने की उत्सुकता गांव वालों में नजर आई।