उन्नाव में अजगैन कोतवाली क्षेत्र के फिरोजाबाद गांव के सलमान हाता में सोमवार रात छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में मवेशियों का मांस बरामद किया। पुलिस की घेराबंदी दौरान मवेशी तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लगने पर पकड़ लिया गया। बाकी भाग निकले। मौके से पुलिस ने पिस्टल, बंदूक, कार, बाइक और एक दर्जन मवेशी बरामद किए गए हैं।
फिरोजाबाद गांव में काफी दिनों से मवेशी काट कर उनका मांस बिक्री किए जाने का धंधा चोरी छिपे चल रहा था। रात अजगैन पुलिस ने फिरोजाबाद के सलमान हाता में छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही अपने को घिरा देख अंदर से मवेशी तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। जिसमें फैजल उर्फ फैसल निवासी मौलवीगंज चिकन मंडी, अमीनाबाद लखनऊ के पैर में गोली लगी। उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
कोतवाली इंचार्ज सन्तोष कुमार ने बताया कि शेष आरोपित भाग निकले। छापेमारी में पुलिस ने पिस्टल, बंदूख व 12 कारतूस के साथ एक कार, बाइक तथा 11 चाकू, मांस तोलने वाली मशीन, 3 मोबाइल, 11 मवेशी व कटा मांस बरामद किया गया है। अजगैन पुलिस ने डॉक्टर बुलवा कर मवेशियों का पोस्टमार्टम करवा कर शेष अवशेष को जंगल में दफना दिया। गया। छापेमारी में हसनगंज, सोहराम, माखी तीन थानों का फोर्स मौजूद रहा।
हिंदू जागरण मंच ने उठाए सवाल
हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने राजा बाग चौकी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। आखिर इतने बड़े पैमाने पर मवेशियों को काटा जा रहा था और पुलिस को पता नहीं था।
यह है फरार आरोपित
केशरबाग, लखनऊ का फैज उर्फ फरहान, बाजराखाला लखनऊ का
मोहसिन खान, अजगन उन्नाव का सलमान उर्फ सुफियान और जीशान।