राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में गुरुवार की रात घर में घुसकर अपराधियों ने सूद पर पैसे देनेवाली एक महिला की हत्या गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त महिला घर के एक कमरे में अकेले सो रही थी, जबकि बगल के कमरे में अपने दो बेटों के साथ महिला का पति सोया हुआ था लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृतक महिला की पहचान नवडीहा गांव निवासी रामबाबू राय की पत्नी चंद्रावती देवी (50)के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देर रात तक न तो हत्या का कारण स्पष्ट हो सका था और न ही इस मामले में मृतका के परिवार वालों की ओर से एफआईआर ही दर्ज कराई गई थी। पुलिस पैसे के लेनदेन को अहम कारण मानते हुये मामले की जांच करते हुये आरोपितों को चिह्नित करने के प्रयास में जुटी है।
कमरे का दरवाजा बाहर से था खुला
शुक्रवार की सुबह जब घर वाले सोकर उठे तो चंद्रावती चारपाई पर मृत मिली। जबकि रात को वह खाना खाकर सोई थी और पूरी तरह से स्वस्थ थी। परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना नौबतपुर थाने की पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुये परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि जिस कमरे में चंद्रावती सो रही थी, उस कमरे का दरवाजा बाहर से खुला था। ऐसे में अपराधी कमरे में घुस गये और गला दबाकर चंद्रावती को मार डाला।
कमरे से मिली है एक लाल डायरी
पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दानापुर भेज दिया। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मृतका सूद- ब्याज का काम करती थी। दूसरे से पैसे लेकर तीसरे लोगों को सूद पर पैसे दिया करती थी। छान बीन के दौरान उसके कमरे से एक लाल डायरी मिली है, जिसमें लेन देन का हिसाब है। हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन समेत कई अन्य बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।