प्रदूषण और धुंध के कारण ‘जहरीली’ हुई हवा ने दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों को बेहाल कर दिया है। इस हवा में सांस लेना भी अब लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनता जा रहा है।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को छाई घनी धुंध के के कारण के कुछ हिस्सों में विजिबिलिटी में काफी कमी देखने को मिली। साथ ही वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिल्ली के ITO में 432, जहांगीरपुरी में 458, वजीरपुर में 430 ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। इसके चलते दिल्ली के पीरागढ़ी में रहने वाले संदीप ने बताया कि प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे समेत हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद शहरों में भी शनिवार सुबह ऐसा ही नजारा देखने को मिला और यहां भी भारी धुंध और प्रदूषण छाई रही।
उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, वायु गुवत्ता की गंभीर श्रेणी लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित करती है और मौजूदा बीमारियों से गंभीर रूप से प्रभावित होती है।
दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों के तहत राजधानी में कई स्थानों पर एंटी-स्मॉग गन तैनात कर दी गई हैं, जो पानी की बौछारें छोड़कर प्रदूषण के कणों को दबाने का काम करती हैं।