अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों पर दुनिया की नजर टिकी है। जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया जैसे राज्यों में बढ़त बनाने के साथ जो बाइडेन सत्ता के बेहद करीब पहुंच चुके हैं तो डोनाल्ड ट्रंप जता चुके हैं कि वह आसानी से हार स्वीकार नहीं करेंगे और सत्ता छोड़ने में भी आनकानी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें व्हाइट हाउस से निकालने को लेकर प्लान बी पर भी काम शुरू कर दिया गया है। जो बाइडेन की टीम ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि चुनाव में हार के बाद भी यदि ट्रंप राष्ट्रपति भवन छोड़ने से इनकार करेंगे तो सुरक्षाकर्मी उन्हें बाहर निकाल सकते हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन बहुमत के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया जैसे राज्यों में भी उन्होंने बढ़त बना ली है। इसके साथ ही लगातार दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का ट्रंप का सपना टूटता दिख रहा है। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि वह हार मानने को तैयार नहीं है। वह वोट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अवैध मतों की गिनती नहीं की जाती तो वे आसानी से चुनाव जीत जाते।
बाइडेन कैंपेन के प्रवक्ता एंड्र्यू बाटेस ने कहा, ”जैसा कि हमने 19 जुलाई को कहा था, अमेरिकी लोग इस चुनाव का फैसला करेंगे और यूनाइटेड स्टेट्स सरकार अतिक्रमियों को व्हाइट हाउस से बाहर निकालने में पूरी तरह सक्षम है।” फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने हारने पर परिणाम स्वीकार करने और सत्ता स्थानांतरण से इनकार कर दिया था। हजारों वोटों की गिनती अब भी बांकी है, जिनमें से अधिकतर डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रभाव वाले इलाकों में हैं। बाइडेन पेन्सिलवेनिया में 9 हजार वोटों की बढ़त ले ली है।
पेन्सिलवेनिया और इसके 20 इलेक्टोरल वोट्स 77 वर्षीय बाइडेन को इलेक्टोरल कॉलेज में 270 वोट के जादुई आंकड़े तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं। जॉर्जिया में भी बाइडेन ने बढ़त बना ली है। हालांकि, यहां दोबारा गिनती की घोषणा की गई है। शुक्रवार को बाइडेन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि, गुरुवार को उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह विजेता घोषित किए जाएंगे। वॉशिंगटन पोस्ट ने शुक्रवार को खबर दी कि बाइडेन को जीत के बेहद नजदीक देखकर यूएस सीक्रेट सर्विस ने पूर्व उपराष्ट्रपति की सुरक्षा बढ़ा दी है।