बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम थम गया है। राजधानी पटना के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तीन नवंबर को है। जिले के 32 लाख मतदाता इस दिन 176 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में कई प्रमुख दिग्गज मैदान में हैं, जिनमें बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव, पुष्यम प्रिया चौधरी, लव सिन्हा और रीतलाल यादव प्रमुख हैं। इनके किस्मत का फैसला कल मतदाता करेंगे।
बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, कुम्हरार, दीघा, बांकीपुर, दानापुर, मनेर, फुलवारी में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। सबसे अधिक मतदाता दीघा विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख से अधिक हैं। द्वितीय चरण के लिए कुल 4830 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। द्वितीय चरण के चुनाव में 140 ट्रांसजेंडर मतदान का प्रयोग करेंगे।
15 हजार से भरवाया गया बॉन्ड
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 15 हजार 578 लोगों से बॉड भरवाया गया है, जिसमें कहा गया है कि वे किसी प्रकार की अशांति नहीं करेंगे। डीएम कुमार रवि ने बताया कि 34 हजार 174 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत 81 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
104 चेकपोस्ट पर चेकिंग
पटना जिले में द्वितीय चरण के मतदान को देखते हुए कुल 104 चेकपोस्ट बनाए गए हैं जहां वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान 67 हजार 850 लीटर देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है। साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की गई है। डीएम ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अब तक 2 करोड़ 33 लाख 13 हजार 500 रुपए का जुर्माना लिया गया है इस दौरान एसटीएफ टीम द्वारा एक करोड़ 49 लाख 43 हजार 798 रुपए भी जब्त किया गया है। पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान हुई 18 किलो सोना भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत आठ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। डीएम ने बताया कि चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद यदि कहीं भी कोई वाहन या प्रत्याशी प्रचार करते दिखता है उसके तहत कार्रवाई की जाएगी
कुल मतदाता 32 लाख 30 हजार 663
पुरुष मतदाता- 17 लाख 1003
महिला मतदाता- 15 लाख 29 हजार 520
कुल मतदान केंद्र की संख्या- 4830
1- बख्तियारपुर
पुरुष मतदाता- 148248र
महिला मतदाता- 134770, ट्रांसजेंडर 8
कुल मतदाता- 283026
मतदान केंद्र- 410
2- दीघा
पुरुष मतदाता- 240144
महिला मतदाता- 219253
ट्रांसजेंडर- 18
कुल मतदाता- 459415
मतदान केंद्र- 711
3- बांकीपुर
पुरुष मतदाता- 208299
महिला मतदाता- 182772
ट्रांसजेंडर- 29
कुल मतदाता- 391100
मतदान केंद्र- 589
4- कुम्हरार
पुरुष मतदाता- 226263
महिला मतदाता- 200628
ट्रांसजेंडर- 25
कुल मतदाता-426916
मतदान केंद्र-662
5- पटना साहिब
पुरुष मतदाता- 188132
महिला मतदाता- 171690
ट्रांसजेंडर- 26
कुल मतदाता – 359848
मतदान केंद्र- 542
6- फतुहा
पुरुष मतदाता- 141202
महिला मतदाता- 129319
ट्रांसजेंडर-05
कुल मतदाता- 270526
मतदान केंद्र- 405
7- दानापुर
पुरुष मतदाता- 185842
महिला मतदाता- 166099
ट्रांसजेंडर-09
कुल मतदाता- 351950
मतदान केंद्र- 515
8- मनेर विधानसभा
पुरुष मतदाता- 170377
महिला मतदाता- 153288
ट्रांसजेंडर-08
कुल मतदाता- 323673
मतदान केंद्र- 471
9- फुलवारी शरीफ
पुरुष मतदाता- 192496
महिला मतदाता- 171701
ट्रांसजेंडर- 12
कुल मतदाता- 364209
मतदान केंद्र – 525