रेशमबाड़ी निवासी एक महिला ने हथियारबंद युवकों पर वैवाहिक समारोह से उसकी बेटी को उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा विरोध करने पर युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश और मामले जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार को रेशमबाड़ी निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर दी कि मोहल्ले के ही तीन युवक आये-दिन उसकी बेटी को परेशान करते थे। आरोप है 25 अक्तूबर को वह और उसकी बेटी एक वैवाहिक समारोह में गये थे। जहां इरफान, फरमान और सुल्तान तमंचों एवं हथियारों से लैस होकर आये।
उन्होंने विवाह समारोह से उसकी बेटी का जबरन उठाने की कोशिश की। कहा युवकों ने भाग रही उसकी बेटी का काफी दूर तक पीछा भी किया। इस बीच लोगों के विरोध करने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। पीड़तिा का आरोप है इसी बात से खिन्न होकर तीनों आरोपी 28 अक्तूबर की शाम हथियारों से लैस होकर आये और मारपीट शुरू करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
यहां तक हमलावरों ने परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की। इधर,चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने कहा केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। गिरफ्तारी के बाद ही मामले की सही जानकारी मिल पायेगी।