दिल्ली-एनसीआर के कई इलकों में शनिवार को भी वायु की गुणवत्ता ‘खतरनाक’ श्रेणी में बने के साथ ही आसमान में धुंध छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 459 ‘खतरनाक’ श्रेणी में दर्ज किया गया। आईटीओ, डीएनडी और गाजीपुर क्षेत्र में भी घनी धुंध देखी गई। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट के पास भी वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कल भी वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दर्ज करने वाले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली के आसपास के पांच पड़ोसी शहरों की हवा में सबसे प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 भी उच्च स्तर पर बने हुए हैं।
सीपीसीबी के समीर ऐप पर शुक्रवार शाम चार बजे अंकित आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में गत 24 घंटे का औसत एक्यूआई 394 रहा। इसी प्रकार गाजियाबाद में 382, नोएडा में 379, गुरुग्राम में 367, फरीदाबाद में 337 औसत एक्यूआई दर्ज किया गया। ऐप के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में मुख्य प्रदूषण पीएम 2.5 और पीएम 10 रहे जबकि गाजियाबाद और गुरुग्राम के प्रदूषण में पीएम 2.5 की प्रमुखता रही। ऐप के मुताबिक दिल्ली के पांच उपग्रह शहरों में से चार में एक-एक वायुगुणवत्ता निगरानी केंद्र है जबकि ग्रेटर नोएडा में दो निगरानी केंद्र है।
उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।