बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इस कड़ी में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के पिछले चुनाव के दौरान वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोपों के वीडियो जारी किया।
इस पुराने वीडियो के साथ तेजस्वी ने लिखा- ‘आदरणीय नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हज़ार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए है इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे। खुद सुनिए.. उसके बाद भी सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृति घोटाले सहित हज़ारों करोड़ के अन्य घोटाले हुए है।’
बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान हो चुका है। अब दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और अंतिम चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे। गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी भी बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली के संबोधित करते हुए आरजेडी पर जमकर बरसे थे। पीएम ने कहा था कि कि सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इन लोगों के आने का मतलब है, नौकरी देने वाली प्राइवेट कंपनियां भी बिहार से भाग जाएंगी। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज करार दिया।
मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा। जंगलराज के युवराज से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अपना काम, अपना कारोबार करने वालों के साथ इन लोगों का जो बर्ताव रहा है, उसे तो बिहार के लोग कभी नहीं भूल सकते। रंगदारी दी तो बचेंगे, नहीं तो किडनैपिंग इंडस्ट्री का कॉपीराइट तो उन लोगों के पास ही है। इसलिए इनसे सावधान रहना है।