फतेहपुर में दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। रसूलाबाद रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार भोर में यह हादसा हुआ।मालगाड़ी हादसे की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। रूट को साफ दो घंटे से अधिक समय लगा गया।
रसूलाबाद रेलवे स्टेशन पर देर रात उस समय खलबली मच गई जब शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। ट्रेन के बे बेपटरी होने से दिल्ली-हावड़ा रूट 2 घंटे 7 मिनट तक अप ट्रैक बाधित रहा, सूचना मिलते ही अफसर पहुंच गए और महकमे ने राहत कार्य शुरू किया।रसूलाबाद स्थित अप लाइन पर मालगाड़ी की संटिंग कराई जा रही थी, स्टेशन निकलने के बाद जैसे ही ट्रेन 1:44 बजे ठोकर के बाहर पहुंची एक बैगन पे पटरी हो गया। रेलवे के अनुसार वैगन के पहिए में कमी होने के चलते वह बेपटरी हुआ। इससे अप ट्रैैक बाधित हो गया, ट्रैक बाधित होने की जानकारी पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे तुरंत दुरुस्त कराना शुरू किया, ट्रैक दुरुस्त होने में दो घंटे से अधिक समय लगा। 3:52 बजे पहली ट्रेन को पास कराया जा सका, इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई।