ऑनलाइन फूड कंपनी के लिए समय पर कस्टमर तक ऑर्डर डिलीवर करना बेहद जरूरी होता है। इससे उसकी साख जुड़ी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन में एक पुलिस अधिकारी ने खुद फूड पार्सल कस्टमर तक पहुंचाया। कस्टमर ने कबाब का ऑर्डर दिया था।
बर्कशायर प्रांत में फूड पैकेट लेकर निकले कंपनी के डिलीवरी बॉय को पुलिस ने जांच के दौरान नशे में ड्राइविंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसकी कार के टायर भी सही नहीं थे। उसी दौरान एक पुलिसकर्मी की नजर डिलीवरी बॉय की कार में रखे फूड पार्सल पर पड़ी। तब उसने खुद उसे कस्टमर को पहुंचाने का फैसला लिया।
टीवीपी रोड्स पुलिसिंग नामक टि्वटर हैंडल पर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए लिखा, ‘ड्राइवर के दस्तावेज गलत थे। बीमा नहीं था, लाइसेंस नहीं था और टायर सही नहीं थे। नशे में ड्राइविंग कर रहा था। उसे गिरफ्तार किया और कार जब्त की। कबाब भी डिलीवर किये।’
इस पूरे वाकया पर इंटरनेट यूजर्स ने पुलिसकर्मी की डिलीवरी बॉय की भूमिका पर चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा, ‘इस कार्रवाई के दौरान कबाब को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।’ अन्य ने लिखा, ‘यह पुलिस सेवा उनके आदर्श वाक्य को चरितार्थ करती है।’