मुलैठी का नाम आप सभी ने सुना होगा और आप सभी में से ज्यादातर लोगों ने इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी सुना होगा। वहीं, कुछ लोगों ने इससे जुड़े स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानने के बाद इसका इस्तेमाल भी किया होगा जिन्हें सकारात्मक परिणाम भी मिला होगा। आपको बता दें कि मुलैठी में कई ऐसे खास गुण होते हैं जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। मुलैठी में प्रोटीन, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और फैट जैसे खास तत्व पाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जितना ये हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है उतना ही ये हमारे बाल और त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। हम आपको इस लेख के जरिए ये बताएंगे कि कैसे ये आपके बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद है।
त्वचा संबंधित रोग को करता है दूर
जब आप किसी त्वचा संबंधित रोग का शिकार होते हैं तो आप अक्सर ये कोशिश करते हैं कि किसी न किसी तरह ये समस्या जल्द खत्म हो जाए। इसके लिए आप बार-बार बाजार में मिलने वाली कई दवाओं का भी इस्तेमाल करते हैं जिसका कई बार असर नहीं होता। लेकिन अगर आप मुलैठी को त्वचा संबंधित रोग के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी परेशानी आसानी से दूर हो सकती है। मुलैठी में ऐसे खास गुण होते हैं जो वायरल और संक्रमण को खत्म करने के लिए अच्छे माने जाते हैं। जिसकी मदद से आपकी त्वचा में होने वाले संक्रमण को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए आप इसका रोजाना पेस्ट बनाकर प्रभावित त्वचा पर लगा सकते हैं।
मुंहासों से मिलता है जल्द छुटकारा
अक्सर ज्यादातर लोग अपने चेहरे पर आने वाले मुंहासों से परेशान रहते हैं, लेकिन अगर आप मुलैठी को अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो आप जल्द ही मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं। आप मुलैठी को अच्छी तरह से पीस लें और इसमें थोड़ा गुलाब जल और हल्दी को मिक्स कर लें। अब आप रोजाना इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके मुंहासे दूर हो जाएंगे।