बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी हैहै। सुबह सात बजे ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े नजर आ रहे। बता दें कि पहले चरण में 952 पुरुष व 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे।
बिहार चुनाव लाइव अपडेट्स
– गया के टिकारी विधानसभा में महागठबंधन क्षेत्र के उम्मीदवार पर हमला, गाड़ी का शीशा तोड़ा गया। उम्मीदवार का आरोप दो राउंड फायरिंग की गई है।
– 71 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 30 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया।
– मदनपुर घटराईन आंगनबाडी केन्द्र पर मतदान में वोट नहीं देने का लिया संकल्प। रोड नहीं तो वोट,वोटींग का किया गया बहिष्कार।
– बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31,371 मतदान केंद्रों में, 41,689 बैलेट यूनिट, 31,371 कंट्रोल यूनिट और 31,371 VVPAT को लगाया गया है। सुबह 10 बजे तक, 0.18% बैलट यूनिट, 0.26% कंट्रोल यूनिट, और 0.53% VVPAT को बदल दिया गया : चुनाव आयोग