गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर (मड़ई) गांव में बुधवार की सुबह किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कार्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने किसान को दुस्साहसिक अंदाज में दौड़ाकर गोलियां मारीं। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हमलावरों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई से दोनों हमलावरों की हालत भी गंभीर है। स्कार्पियो छोड़कर अन्य हमलावर खेतों के रास्ते फरार हाे गए। वारदात का कारण पैतृक मकान के बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है।
नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर (मड़ई) गांव निवासी अवधेश (45) का पट्टीदारों से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित पीपल के पेड़ के पास बुधवार को लोग फेरा लगा रहे थे। अवधेश के मड़ई के पास एक स्कापियों आकर रुकी और उसमें से आधा दर्जन लोग उतरे। अवधेश के बेटे अभिषेक उर्फ गोलू को खींचकर मारने-पीटने लगे। दूसरे पक्ष के रिश्तेदारों को देखकर अवधेश भी उनसे भिड़ गया।
इसी बीच एक हमलावर ने पिस्टल से अवधेश के सीने में दो गोलियां मार दी। गोली लगते ही अवधेश तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े।
लोगों को आता देख हमलावर स्कार्पियो छोड़कर खेतों के रास्ते भागने लगे। ग्रामीणों ने दौड़ाकर दो हमलावरों को पकड़ लिया और खूब पिटाई की। हमलावरों की स्कार्पियो में तोड़-फोड़ भी की। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला और थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के चंगुल से बदमाशों को छुड़ाया। उधर गोली से घायल अवधेश ने जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों की पिटाई से घायल हमलावरों को पुलिस नंदगंज अस्पताल लाई। दोनों की पहचान करंडा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा निवासी किशन यादव (30) और बृजेश यादव (26) के रूप में हुई। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां से चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने परिवार और ग्रामीणों से घटना के संबंध में बातचीत करते हुए जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जमीन संबंधित विवाद को लेकर पट्टीदार के ससुराल के लोगों ने अवधेश को गोली मार दी।