बलिया कांड पर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह के खुलकर मुख्य आरोपी के समर्थन में आने के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी रविवार को सवाल किया कि बैरिया से बीजेपी विधायक आरोपी के साथ खड़ा है, फिर भी वह पार्टी में क्यों बना हुआ है?
प्रियंका ने ट्वीट कर पूछा कि ‘बलिया की घटना में बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है। खबरों के अनुसार, अफसरों के सामने हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में था लेकिन वह फरार हो गया। बीजेपी विधायक खुलकर आरोपी के साथ खड़ा है।
प्रियंका गांधी ने मामले को लेकर पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग कर कहा कि अब तक यह विधायक पार्टी में क्यों है?
प्रियंका ने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डॉ और अमित शाह बताएं कि क्या वे ‘अपराधी’ के साथ खड़े इस विधायक (सुरेंद्र सिंह) के साथ हैं? अगर नहीं तो अब तक यह बीजेपी में क्यों बना हुआ है?
बलिया में कोटे की दुकान के आवंटन के दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के करीबी धीरेंद्र ने पुलिस के सामने ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया था लेकिन बाद में छूटकर भाग निकला। रविवार की सुबह ही उसे दोबारा लखनऊ से पकड़ा गया।
इससे पहले प्रियंका और राहुल गांधी ने विधायक लोकेंद्र बहादुर के थाने पर धावा बोलने पर भी सवाल खड़ा किया। राहुल और प्रियंका गांधी ने मीडिया में आई उन खबरों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा विधायक और उनका बेटा एक महिला के उत्पीड़न के आरोपी को पुलिस हिरासत से ले गए। कांग्रेस ने इसे राज्य सरकार के ‘‘अपराधी बचाओ” मिशन के तहत किया गया कार्य करार दिया।
राहुल और प्रियंका ने राज्य सरकार के खिलाफ ट्वीट किया और साथ ही मीडिया की उन रिपोर्ट को भी टैग किया जिनमें दावा किया गया है कि भाजपा के एक विधायक, उनका बेटा और उनके समर्थक एक महिला के उत्पीड़न के आरोपी को शनिवार को पुलिस हिरासत से ले गए।
दरअसल, यूथ कांग्रेस (यूपी ईस्ट) ने अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा विधायक लोकेंद्र बहादुर थाने पर धावा बोल लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी को छुड़ा ले गए।