रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर जे-2 कलस्टर 16 में भेल के रिटायर्ड अफसर और उनकी पत्नी की हत्या कर बदमाश फरार हो गए। घर से लाखों के जेवरात और नगदी भी गायब है। पुलिस मान रही बदमाशों ने लूटपाट के लिए हत्या की है। घटना के बाद एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।
पुलिस के मुताबिक घटना का पता तब चला जब भेल से डीजीएम पद से रिटायर्ड हुए प्रह्लाद अग्रवाल 83 की बेटी रेनू ने मंगलवार की देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उनके घर पर कोई फोन नहीं उठा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो घर अंदर से बंद था। तब तक रेनू ने पड़ोसियों को भी फोन कर दिया था।
अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस अंदर गई और देखा कि प्रह्राद अग्रवाल और उनकी पत्नी गायत्री अग्रवाल उर्फ बीना 82 के शव अलग-अलग कमरों में फर्श पर पड़े हुए हैं। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। बुजुर्ग दंपति की हत्या की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एएसपी भडाणे विशाखा अशोक, सीओ डॉ. सदर पूर्णिमा गर्ग मौके पर पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। पुलिस मान रही है कि हत्या और लूटपाट की घटना को सोमवार रात अंजाम दिया गया है। भेल अधिकारी की गला दबाकर और उनकी पत्नी के सिर पर कैंची से वार किया गया है। बता दें कि प्रह्राद अग्रवाल वर्ष 1996 में बीएचईएल से डीजीएम पद से रिटायर हुए थे। उसके बाद से शिवालिक नगर के जे-2 कलस्टर 16 में रहते थे।