बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के नाम वापसी की तिथि समाप्त होने और दूसरे व तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही भाजपा नेताओं का चुनावी कार्यक्रम तेज हो गया है। पार्टी के चार हेलिकॉप्टर से बिहार भाजपा के आला नेताओं का चुनावी दौरा शुरू हो गया है। साथ ही नेताओं के नामांकन में भी पार्टी के बड़े नेताओं के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
बिहार भाजपा के सह मीडिया प्रमुख पंकज सिंह ने कहा कि पार्टी के कई बड़े नेताओं का चुनावी दौरा, बैठक व नामांकन समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम तय है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधान पार्षद सम्राट चौधरी 12 बजे बड़हरा तो डेढ़ बजे गया के वजीरगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह बुधवार को 10:30 बजे बेतिया में नामांकन के बाद 12 बजे होने वाली चकिया की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद इन दोनों नेताओं की सभा रक्सौल में डेढ़ बजे होगी। पौने चार बजे आरा के रमना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं बिहार प्रभारी सांसद भूपेन्द्र यादव 11 बजे बाढ़ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। 11:45 बजे बाढ़ में ही सिटी मैरेज हॉल में पार्टी नेताओं की बैठक करेंगे। 1:30 बजे सीतामढ़ी के डुमरा मैदान तो तीन बजे मधुबनी और साढ़े पांच बजे फारबिसगंज में सभा करेंगे। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय 10:45 बजे मोहिउद्दीनगर तो एक बजे हाजीपुर में सभा को संबोधित करेंगे। जबकि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और मंत्री मंगल पांडेय 12 बजे मधुबनी के राजनगर तो 1:40 बजे मधुबनी शहर व साढ़े पांच बजे लहेरियासराय में जनसभा करेंगे।