हिंदू राव अस्पताल में आम नागरिकों के लिए ओपीडी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को हिंदू राव अस्पताल में 160 मरीज आए और उनका इलाज किया गया। यह जानकारी देते हुए उत्तरी निगम के महापौर जयप्रकाश ने बताया कि हिंदू राव अस्पताल से कोविड-19 अस्पताल का हटा दिया गया है।
महापौर ने कहा कि दिल्ली सरकार हिंदू राव अस्पताल को लेकर राजनीति कर रही थी। हिंदू राव अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने एक भी पैसा हिंदू राव अस्पताल को नहीं दिया है। इस संबंध में कई बार समीक्षा बैठक भी की गई।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ हुई बैठक में भी इस बात को कहा था कि हिंदू राव अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या काफी कम है जिसे देखते हुए कोई निर्णय लेन की जरूरत है। अब दिल्ली सरकार ने उत्तरी निगम को आदेश जारी कर दिया है जिसके बाद हिंदू राव अस्पताल में सामान्य सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया गया है।