आदर्श नगर पुलिस ने राहुल हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल तीन आरोपी इस हत्याकांड में गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में तीन नाबालिगों को भी बाल सुधार गृह भेजा चुका है।
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम ने सोमवार को तिहाड़ जेल में आरोपियों से पूछताछ की थी। फिर इसके बाद बाल सुधार गृह में बंद किशोरों से बात की जिसके आधार पर मंगलवार को 19 साल के शुभम भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी जहांगीरपुरी से की है। जांच में सामने आया है कि शुभम भी राहुल की पिटाई में शामिल था। वह किशोरी के भाई राज के कहने पर आया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि शुभम का जिक्र पहले राहुल के चाचा धर्मपाल ने नहीं किया था। लेकिन अब जांच में इसका भी नाम सामने आ गया है। गौरतलब है कि किशोरी से दोस्ती से नाराज होकर बुधवार को कुछ युवकों ने राहुल की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात में शामिल युवकों में किशोरी के भाई एवं रिश्तेदार भी थे जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया था।