दिल्ली पुलिस ने बसों और ट्रेनों के टिकट कंफर्म कराने के बहाने लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो बसों और ट्रेनों का टिकट कंफर्म कराने के बहाने लोगों को कथित रूप से ठग लेते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सुल्तानपुरी निवासी संजय यादव (40), समयपुर बादली निवासी लाल बाबू सहनी (27), बादली निवासी संतोष कुमार (27) और शकूरपुर के राकेश मंडल (26) तथा राजीव मंडल (22) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि संजय कुमार नामक एक व्यक्ति ने छह अक्टूबर को महेंद्र पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसने आरोप लगाया था कि बसों का कंफर्म टिकट देने के बहाने कुछ लोगों ने उसके साथ ठगी की थी।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयंता आर्य ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और शनिवार को सभी पांच आरोपियों को हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे यात्री या टिकट एजेंट बनकर लोगों से दोस्ती करते थे और उसके बाद उनसे ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 13,500 रुपये नकद, 42 मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद की गई हैं।