मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 146820 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2624 हो गई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर सात, भोपाल में तीन, जबलपुर, ग्वालियर एवं राजगढ़ में दो-दो और सागर, धार, रतलाम, शहडोल, होशंगाबाद, दमोह, छिंदवाड़ा, मंदसौर एवं हरदा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 635 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 426, उज्जैन में 97, सागर में 116, जबलपुर में 179 एवं ग्वालियर में 145 मरीजों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 429 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 256, ग्वालियर में 45 एवं जबलपुर में 103 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 146820 संक्रमितों में से अब तक 129019 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 15177 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को 1985 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।