दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 2780 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोविड-19 के कारण आज हुई 29 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 5769 तक पहुंच गया है। दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही और कुल 3067 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को आए 2780 नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 09 हजार 339 हो गई है। इसमें से कुल 2 लाख 81 हजार 869 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 21 हजार 701 है। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर अब 2710 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 21 हजार 701 एक्टिव केसेस में से 12 हजार 470 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं 5229 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा 935 मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और 287 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए लगभग 17 हजार बेड खाली हैं।
अगर टेस्टिंग की बात करें तो आज राष्ट्रीय राजधानी में कुल 48 हजार 753 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 10 हजार 801 नमूने आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से जांचे गए जबकि 37 हजार 952 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से हुई। दिल्ली में अभी तक 36 लाख 23 हजार 419 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, प्रति 10 लाख व्यक्ति पर 1 लाख 90 हजार 706 सैंपल्स की जांच हुई है।