सुप्रीम कोर्ट कोविड-19 महामारी से पूर्व की अपनी क्षमता के साथ सोमवार से काम शुरू करेगा। करीब 30 न्यायाधीशों के साथ शीर्ष न्यायालय की बारह पीठ रोजाना वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुनवाई के लिए बैठेंगी।
मार्च में कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से विभिन्न संयोजन में दो से तीन न्यायाधीशों की पांच पीठ कार्य दिवस पर रोजाना करीब 20 मामलों की सुनवाई के लिये बैठ रही थीं।
शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट के मुताबिक, दो से तीन न्यायाधीशों की 10 पीठ और एकल न्यायाधीशों की दो पीठ मामलों की सुनवाई के लिये 12 अक्टूबर से प्रतिदिन बैठेंगी। शीर्ष न्यायालय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के दो दिन पहले, 23 मार्च से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई कर रहा है।
सोमवार के लिए सूचीबद्ध मामलों के मुताबिक आठ पीठ, तीन-तीन न्याधीशों की और दो पीठ, दो-दो न्यायाधीशों की होंगी। वहीं, दो एकल न्यायाधीशों की पीठ हस्तांतरण याचिकाओं की सुनवाई करेंगी और उस पर फैसला करेंगी