एक युवक लखनऊ से अपनी मामी को जमीन का बैनामा कराने के बहाने ले गया, फिर आगरा एक्सप्रेस वे पर अपने साथी के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर दोनों ने महिला को दांत से काट लिया। शोर मचाने पर आरोपियों ने उन्हें एक्सप्रेस वे पर लोडर से नीचे फेंक दिया। गाड़ी में डीजल खत्म होने पर वे लोग भाग नहीं सके और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
पीड़िता ने पुलिस के सामने दुराचार का प्रयास करने का भी आरोप लगाया पर जांच के बाद उन्नाव के एसपी ने इसे छेड़छाड़ बताया। लखनऊ की रहने वाली इस युवती ने बताया कि उसके भांजे ने कहा कि उसने बांगरमऊ में जमीन खरीदी है। इसका बैनामा उसे तहसील में कराना है। उसने अनपढ़ होने की बात कहते हुए उसने साथ चलने के लिये कहा। उसने अपने साथी के साथ लोडर पर बैठा लिया।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वे पहुंचे ही थे कि भांजे के साथी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर भांजे ने भी उसका साथ दिया। एसपी ने बताया कि पीड़िता लखनऊ में एक प्रापर्टी डीलर के आफिस में कार्यरत है।