नोएडा सेक्टर-120 पर्थला स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में रहने वाले पति-पत्नी ने शुक्रवार सुबह पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवक ने कानपुर में रहने वाली अपनी बहन के पास ई-मेल करके इस बारे में जानकारी दे दी थी। पुलिस को मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों शेयर ब्रोकर का काम करते थे।
पुलिस के अनुसार कानपुर के नौबस्ता निवासी 34 वर्षीय विनीत सिन्हा अपनी 31 वर्षीय पत्नी श्वेता के साथ सेक्टर-120 पर्थला आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के फ्लैट नंबर एफ 303 में रहते थे। दोनों की करीब तीन साल पहले शादी हुई थी।
विनीत ने शुक्रवार तड़के कानपुर में रहने वाली अपनी बहन को ई-मेल भेजकर बताया था कि वे दोनों आज आत्महत्या कर लेंगे। इसके बाद उनकी बहन ने उनको कई बार कॉल की लेकिन विनीत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस पर उनकी बहन ने ग्रेटर नोएडा में रहने वाले अपने रिश्तेदार के पास कॉल करके मामले की जानकारी दी।
उनके रिश्तेदार सोसाइटी में पहुंचे लेकिन फ्लैट का दरवाजा अंदर से लॉक था। काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो दोनों के शव पंखे के हुक से बंधी चुन्नी से लटके थे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि मृतकों के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।