ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में एक नाबालिग छात्रा के साथ गांव के दबंग युवक ने अपहरण करके दुष्कर्म किया। आरोपी ने अपने एक सहयोगी की मदद से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
गांव निवासी मजदूर की 12 वर्षीय पुत्री गांव के स्कूल में आठवीं की छात्रा है। गुरुवार शाम करीब नौ बजे छात्रा घर से किसी काम के लिए गांव में थोड़ी दूर स्थित अपने घेर (अहाते) पर जा रही थी। आरोप है कि इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के ही रहने वाले दो दबंग अर्जुन और राकेश ने उसका अपहरण कर लिया और बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए। वहां ट्यूबवेल के कमरे में अर्जुन ने डरा-धमकाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म की वारदात के दौरान अर्जुन का साथी राकेश बाहर खड़ा पहरा देता रहा। बेटी के काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद वह खुद ही घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।
इसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।