आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में शुक्रवार को एसीजेएम-3, विवेक विशाल के कोर्ट ने पूर्व विधायक अवधेश राय को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट में लंबित मामले में पूर्व विधायक ने सरेंडर किया है। जमानत आवेदन का संचालन नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल के विद्यापतिनगर थाने में 22 अक्टूबर 2005 को तत्कालीन बीडीओ ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। इससे संबंधित प्राथमिकी में इनको आरोपी बनाया गया था। कोर्ट से लम्बित मामले में पूर्व विधायक पर गैरजमानतीय अधिपत्र (एनबीडब्ल्यू) भी जारी किया गया था।
सीपीआई से जुड़े पूर्व विधायक बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 3-3 बार विधायक रह चुके हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में भी बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बताया गया है कि आगामी 12 सितम्बर को वे अपना नामांकन दाखिल करनेवाले थे। लेकिन उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लेने की जानकारी मिलते ही समर्थकों के बीच मायूसी छा गई।