डीएसपी राजकुमार पांडेय ने ऑडियो और वीडियो वायरल करने के बाद गुरुवार को लोनी कोतवाल के विरुद्ध अपनी लिखित शिकायत भी दे दी है। वहीं इस शिकायत के मद्देनजर एसएसपी ने लोनी कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी ने यह कार्रवाई शिकायत की जांच कर रही क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक दुबे की सिफारिश पर की है। उन्हें आशंका है कि लोनी कोतवाल जांच में बाधा पहुंचा सकते हैं। गौरतलब है कि डीएसपी और लोनी सर्किल में सीओ रहे राजकुमार पांडेय ने बुधवार को आधा दर्जन से अधिक ऑडियो और एक महिला का वीडियो क्लीप वायरल किया था। यह वायरल होते ही गाजियाबाद ही नहीं, पूरे प्रदेश में महकमे के अंदर हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन फानन में एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक दुबे को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।
वहीं शाम को डीएसपी की एसएसपी और आईजी रेंज मेरठ से बातचीत भी हुई। इसके बाद गुरुवार को डीएसपी ने अपनी लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद एसएसपी ने लोनी कोतवाल को लाइन हाजिर किया है।
ओमप्रकाश को लोनी का चार्ज : एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि लोनी कोतवाल बिजेंद्र भड़ाना के लाइनहाजिर होने के बाद रिक्त पद पर ट्रॉनिका सिटी कोतवाल ओमप्रकाश को चार्ज दिया है। वहीं बीमारी के बाद स्वस्थ होकर काम पर लौटे इंस्पेक्टर उमेश पवार को ट्रॉनिका सिटी थाने का प्रभार दिया गया है।