दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां बेखौफ हो चुके अपराधी लूटपाट, डकैती और हत्या जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार सुबह गाजियाबाद के लोहिया नगर में देखने को मिला, जब हथियारों से लैस कुछ बदमाशों ने आज तड़के एक BJP विधायक के रिश्तेदार की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या के वक्त नरेश त्यागी अपने घर के पास स्थित पार्क के बाहर टहल रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मुरादनगर से BJP विधायक अजीत पाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की आज सुबह करीब 5 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त नरेश त्यागी लोहिया नगर में उनके आवास के पास बने पार्क में योग कर रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन पर कई राउंड गोलियां चलाईं। नरेश त्यागी पेशे से ठेकेदार थे।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया। इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हत्या के लिए आए अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है।