महागठबंधन में पहले चरण के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद दूसरे चरण की सीटों को लेकर मंथन चल रहा है। कांग्रेस भले इस मामले में पीछे हो मगर राजद ने दूसरे चरण के प्रत्याशियों को भी सिंबल देना शुरू कर दिया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो बुधवार को कई प्रत्याशियों को सिंबल दे दिए गए। खबर है कि राजद ने बरौली के मौजूदा विधायक नेमतुल्लाह के स्थान पर रियाजुल हक राजू को टिकट दिया है। वहीं हिलसा और फतुहा के मौजूदा विधायकों पर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है।
दूसरे चरण में राज्य की 94 सीटों पर चुनाव होना है। इन सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा। यह चरण भी राजद के लिए बेहद महत्वूर्ण है। 2015 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो राजद ने 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 80 पर जीत हासिल हुई थी। इस जीत में दूसरे चरण में शामिल सीटों का बड़ा योगदान है। इस चरण की सीटों में से 31 पर राजद ने जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस ने छह स्थानों पर जीत हासिल की थी।
राजद और कांग्रेस के बीच यह कवायद चल रही है कि किस सीट से कौन लड़ेगा। वहीं दूसरी ओर राजद ने ऐसी सीटों पर सिंबल देना भी शुरू कर दिया है, जहां कोई विवाद नहीं है। सूत्रों की मानें तो बुधवार को फतुहा सीट के मौजूदा विधायक रामचंद्र यादव, हिलसा के विधायक शक्ति सिंह यादव को सिंबल मिल गया है। वहीं गोपालगंज की बैकुंठपुर सीट पर पार्टी द्वारा प्रेमशंकर यादव को हरी झंडी दिए जाने की खबर है।