पहले लॉकडाउन और बाद में मानसून की वजह से दिल्ली के लोगों को मिला अच्छी हवा का तोहफा अब समाप्त होता दिख रहा है। बुधवार के दिन पांच महीने बाद दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिन भर का औसत सूचकांक 216 के अंक पर रहा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों का वायु गुणवत्ता सूचकांक दो सौ के अंक के ऊपर है। सफर की मानें तो अगले दो-तीन दिन यही स्थिति रहने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली के लोगों को इस साल बेहद अच्छी हवा में सांस लेने का मौका मिला। जानकारों की मानें तो इससे पहले कभी भी सात महीने तक लगातार प्रदूषण रहित इतनी अच्छी हवा नहीं थी। हवा में हर समय धूल और धुएं का प्रदूषण मौजूद रहता था। लेकिन, इस साल मौसम और लॉकडाउन के चलते दिल्ली के लोगों को लगातार साफ-सुथरी हवा मिली। लॉकडाउन से पहले ही लगातार आने वाले पश्चिमी विक्षोभों के चलते हवा साफ रही। तीन मार्च को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में था। जबकि, इसके बाद 22 मार्च को लगाए गए जनता कर्फ्यू और 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन से हवा बेहद साफ सुथरी हो गई।
इंसानी गतिविधियों के ठप पड़ जाने से हवा में धूल और धुएं लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गई। लेकिन, मई के महीने में राजस्थान की ओर से आने वाली धूल भरी हवाओं के चलते 18 और 19 मई को हवा खराब श्रेणी में पहुंची थी। लेकिन, यह दौर सिर्फ दो दिन रहा। इसके बाद से कोई भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब लोगों को प्रदूषण से भरी खराब हवा में सांस लेनी पड़ी हो।