बिकरू कांड में आरोपितों के पास दो या उससे ज्यादा मोबाइल नंबर थे। कुछ नए नंबरों का इस्तेमाल उन्होंने फरारी काटने के दौरान किया। इसकी जानकारी पुलिस ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में दी है। पुलिस ने जो सीडीआर रिपोर्ट दाखिल की है उसके साथ उन्होंने निजी सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों से मिली डीटेल भी दाखिल की है।
चार्जशीट में पुलिस ने कोर्ट को यह जानकारी दी है कि सभी आरोपितों के पास दो या उससे अधिक मोबाइल नंबर मौजूद थे। इनमें से 10 आरोपित ऐसे हैं जिन्होंने फरारी के दौरान नए नंबरों को लेकर उसका इस्तेमाल एक दूसरे को सम्पर्क करने में किया था। वहीं महिला आरोपितों ने सूचनाएं देने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। 500 पन्नों की जो सीडीआर रिपोर्ट पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की है। उसके साथ उन्होंने निजी सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों में कार्यरत कर्मचारियों के बयान भी दाखिल किए हैं। जिनसे पुलिस ने यह जानकारी दी है कि कप्तान की ईमेल आईडी के जरिए पत्राचार करने के बाद पुलिस को निजी कम्पनियों से यह डाटा मिल सका है।
26 फोन नंबरों का डाटा लिया गया
पुलिस ने तीन सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों से 26 फोन नंबरों का डाटा लेकर कोर्ट में दाखिल किया है। इसमें जिनके जिनके बीच बातचीत हुई है उनके नंबरों के अलावा तारीख और समय के बारे में भी जानकारी दी गई है।