राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में गुरुवार सुबह पीवीसी सोल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचीं दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हैं। दमकल विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, बाहरी दिल्ली के नरेला में ‘पीवीसी सोल’ की एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि वे जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। डीएफएस निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे फैक्ट्री में आग लगने की घटना की जानकारी मिली और दमकल की 10 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।